हर बिज़नस-मैन का सपना होता हैं की वो अपने बिज़नस को आगे बढ़ाएँ वो भी कम लागत मे। इस तकनीकी दुनिया में आजकल लोग जिम जॉइन करने से पहले उस जिम की पूरी इन्फॉर्मेशन लेना चाहते है वो भी अपने सहूलियत के हिसाब से। यहाँ पर ऑनलाइन रिसर्च का बड़ा महत्व है। जिसको करके ग्राहक आप तक आसानी से पहुँच सके। अब इसके लिए आपके जिम बिज़नस का वेबसाइट होना बहुत ही जरूरी हैं। आज के दौर मे लाइफ़स्टाइल और बिज़ि शैड्यूल के चलते जिम की जरूरत बढ़ रही हैं।
यही वह जगह है जहाँ इंसान अपने दिन के कुछ घण्टा गुजार कर दिनभर फ्रेश फील कर सकता है। तो इसलिए जिम के बिज़नस के लिए आपकी वेबसाइट एक मार्गदर्शक की भूमिका में होगी। जो पूरे चौबीस घंटे सातों दिन आपका प्रमोशन निरंतर करते रहेगी। साथ ही साथ वह आपको कम समय और लागत मे आगे बढ़ाने का भी प्रयास करेगी।
बहुत से जिम बिज़नस आज के इस तकनीकी दुनिया में भी अपना खुद का वेबसाइट नहीं बनवाये हैं। क्यूंकी उन्हे लगता है कि जिम बिज़नस का वेबसाइट होना उतना भी महत्वपूर्ण नहीं है। लेकिन क्या आपको मालूम वेबसाइट के जरिये आप कम समय मे काफी लोग तक आसानी से अपनी इन्फॉर्मेशन उन तक पहुँचा सकते हैं। यही नहीं बल्कि जिम के लिए सबसे जरूरी चीज है कि वो अपने यहाँ पर रखी मशीनें उनके तस्वीरों के साथ दिखाये। जिससे उनके वहाँ ट्रेनिंग करने वाले उसको देखकर उत्सुक होकर आप तक किसी भी माध्यम से जुडने का प्रयास करेंगे। यहाँ हम आपकी वेबसाइट पर कांटैक्ट फॉर्म लगाकर उनसे उनका नाम व मोबाइल नंबर लेकर उन्हे रजिस्टर कर सकेंगे। ताकि आप अपने सहूलियत के हिसाब से फोन से बातचीत करके अपने यहाँ जुडने का प्रस्ताव रख सके।
आप अपने वेबसाइट पर जिम में कराई जाने वाली एक्सर्साइज़ को भी फोटो और विडियो के माध्यम से दिखा कर अपने कस्टमर को लुभा सकते। साथ ही साथ कुछ जरूरी सूचनाएँ भी रख सकते जैसे:
-
जिम में आपका ट्रेनर कौन हैं?
-
कितने सालों से सक्रिय है?
-
आपके पास ट्रेनिंग कराने के लिए कितनी मशीनें हैं?
-
आपके जिम में अंदर का स्पेस कैसा हैं?
-
आपके जिम का लोकेशन ,क्लोसिंग और ओपेनिंग टाइम
-
गूगल मैप लोकेशन जिससे ग्राहक आप तक पहुचने के लिए डाइरैक्शन देख सके।
-
आपके जिम का सोश्ल मीडिया लिंक जैसे (फेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम)
-
आपके जिम का ऑफर और डिस्काउंट
-
आपके जिम का फ़िटनेस टिप्स
-
आपके जिम का एक्सर्साइज़ टाइम-टेबल
-
आपके जिम का कस्टमर रिवियू
आप अपने वेबसाइट के जरिये अपने जिम की पूरी इन्फॉर्मेशन बस एक क्लिक में दिखा सकते। साथ ही साथ आप अपने कस्टमर के डाइट-चार्ट को भी दिखा सकते हैं वेबसाइट पर बेहद आसान तरीके से न केवल दिखा सकते बल्कि उन्हे उसे डाउनलोड करने का विकल्प भी दे सकते हैं।
आजकल लोग डिजिटल होते जा रहे तो लोग आपके बिज़नस को ऑनलाइन के जरिए ज्यादा ढूँढने का प्रयास कर रहे हैं। अगर आप अपने जिम बिज़नस का वेबसाइट बनाने की सोच रहे तो, आज ही कांटैक्ट करे कोड्सजेस्चर कंपनी से।
कोड्सजेस्चर एक वेबसाइट और सॉफ्टवेयर कंपनी हैं जो आपके बिज़नस को ऑनलाइन करके उसे गूगल पर लाती है। ताकि आपके बिज़नस के बारे में लोग आसानी से जान सके और आप तक पहुच सके। हमारा उद्देश्य ना केवल आपका वेबसाइट बनाना हैं बल्कि ढेरों ट्रिक्स और मार्गदशन के माध्यम से आपको आपके कंपटीटर की तुलना मे सबसे ऊपर लाना हैं। हम वेबसाइट और सॉफ्टवेयर की सेवा के अलावा फेसबुक प्रमोशन, बल्क एसएमएस की सुविधाएं भी देते हैं।
तो फिर देर किस बात की आज ही बनाइये आप अपना खुद का ऑनलाइन वेबसाइट और कदम रखिए डिजिटल दुनिया मे। अभी कॉल करें 9451227018 या 9628092951 पर । साथ ही ऑनलाइन बुक करें www.codesgesture.com पर।
अगर आप ऐसे और बिज़नस के बारे मे जानना चाहते हैं तो नीचे क्लिक करें।
फोटोग्राफी व्यवसाए के बारे मे भी जाने